पंजाब04नवम्बर23*थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी इंस्पैक्टर बने
एसएसपी फाजिल्का मनजीत सिंह ढेसी व डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह ने उन्हें तीसरा स्टार लगाकर बधाई दी
अबोहर, 04 नवंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मीटिंग कर ईमानदार से डयूटी करने वाले अफसरों को तरक्की प्रदान करने का फैसला लिया था। उनके दिशा निर्देशों पर थाना बहाववाला के प्रभारी बलविदं्र सिंह टोहरी को इंस्पैक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें नियुक्ती पत्र मिलने के बाद फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, डीएसपी बल्लुआना देहाती अबोहर ने उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी व मुंह मीठा करवाया गया तथा ईमानदारी से डयूटी करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डीएसपी अरूण मुंडन, रीडर गुरसेवक सिंह, रीडर जसबीर सिंह, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, नगर थाना 1 के हैडमुंशी बलकौर सिंह, एडीशनल प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई सर्बजीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एडीशनल प्रभारी हंसराज, एएसआई ओमप्रकाश, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एडीशनल प्रभारी जसविंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी पटीसदीक के प्रभारी प्रगट सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी लखबीर सिंह, चौकी सीतो के प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी राजवीर सिंह, सीआईए स्टाप 2 के प्रभारी रणजीत सिंह, एएसआई सोमप्रकाश, एएसआई मिलखराज, केवल सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह, गरीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई शेर सिंह किकरखेड़ा वाले, प्रीत मैडीकल के संचालक गुरमीत सिंह ने उन्हें इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी व लड्डू बांटे।
फोटो:1, बलविंद्र सिंह टोहरी इंस्पैक्टर को स्टार लगाते एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी व डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.