पंजाब04जून25*नागल चौकी के सामने सीमेंट की दुकान में हजारों की चोरी*
*⭕नागल*
सोमवार रात अज्ञात चोरों ने सीडकी पुलिस चौकी के सामने एक सीमेंट की दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। चोर दुकान के पीछे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड गए।
बोहडूपुर निवासी सुरेश सैनी की सीडकी चौकी के सामने सीमेंट व सरिया आदि की दुकान है। सोमवार शाम वह ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने अंदर खड़े दो ट्रैक्टरों की तेल की टंकी का लॉक तोड़कर उनमें से करीब 35 लीटर तेल चोरी कर लिया। यही नहीं चोरों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।
सुरेश सैनी ने बताया कि चोरों ने करीब तीन माह पूर्व भी दुकान से हजारों रुपए का सरिया व ट्रैक्टरों से तेल निकाल लिया था।
उधर मंगलवार दोपहर बाइक चोर ने दगडोली निवासी रामअवतार की बाइक उस समय चुरा ली, जब वह बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक पीने गया था।
*रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा*
More Stories
वाराणसी27जून25*पर्यावरण संरक्षण की कामना से रथ यात्रा मेले में वितरण किया तुलसी पौधा “
पूर्णिया बिहार26जून25* पटना के गांधी मैदान में 29 जून को “वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ” रैली में शिरकत करने की अपील : विधायक शाहनवाज आलम
गाजीपुर27जून25*स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75 वीं पुण्यतिथि मनाया गया