October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब03मई23*गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, दो काबू

पंजाब03मई23*गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, दो काबू

पंजाब03मई23*गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, दो काबू
अबोहर, 03 मई (शर्मा/सोनू): गौ तस्करी करने के मामले में गौवंश से भरा ट्रक सदर थाना पुलिस ने बजरंग दल के सहयोग से बरामद करने में सफलता हासिल की। इस मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया है। सदर थाना पुलिस ने कुलदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल के बयानों पर मुकदमा नं.27, 3.05.23 काऊ एक्ट के तहत शमशेर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, कुलबीर सिंह पुत्र रिछपाल सिंह वासी जिला सिटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी गौवंशों से ट्रक भरकर ले जा रहे थे। गौ प्रेमियों व बजरंग दल हिंदोस्तान की टीम ने फाजिल्का रोड़ गांव बुर्जमुहार के पास गौवंश से भरे एक ट्रक को रोककर दो लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 18 गौवंशों को गांव सप्पांवाली की गौशाला में भिजवा दिया गया। स बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल हिंदोस्तान के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के नजदीक गांव जंडवाला से एक ट्रक में लाद कर कुछ गौवंशों को ले जाया जा रहा है। जिस पर गौप्रेमियों ने उक्त ट्रक का पीछा किया और अबोहर के फाजिल्का रोड़ पर गांव बुर्जमुहार के पास जब उक्त ट्रक को रुकवाना चाहा तो ट्रक चालक ने ट्रक सहित वहां से भागने का प्रयास किया। जिस पर गौप्रेमियों ने शोर मचाया और मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक को घेर कर उस पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना नं. 1 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जबकि ट्रक में लादी गई 7 गायों सहित 18 गौवंशों को सुरक्षित तरीके से ट्रक से उतार कर गांव सप्पांवाली की गौशाला में भिजवा दिया गया। बलरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस ट्रक के आगे एक पायलट गाड़ी में सवार कुछ लोग रास्ते की रेकी करते हुए आगे-आगे चल रहे थे जो फरार हो गए। पता चला है कि ट्रक में लदी गायों को पंजाब से हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा था।
फोटो:5, गौवंश से भरा ट्रक व पकड़े गए आरोपी व कार्यवाई करती पुलिस।

Taza Khabar