August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब03नवम्बर*पंजाब में से तेल ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा

पंजाब03नवम्बर*पंजाब में से तेल ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा

पंजाब03नवम्बर*पंजाब में से तेल ले जाकर राजस्थान में बेचने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर 03 नवंबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह , एसपी क्राईम वूमैन अवनीत कौर सिद्धू, डीएसी अबोहर संदीप सिंह द्वारा असमाजिक तत्वों व स्टेट ब्लैकमेलरों तथा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयां सरवर के प्रभारी अमरिन्द्र सिंह, चौकी कलरखेडा के प्रभारी प्रगट सिंह ने स्टेट नाका गुमजाल पर नाकाबंदी कर रखी थी एक पिकअप गाडी जिसमें तेल के ड्रम लदे हुए थे जो पंजाब से तेल लेजाकर राजस्थान में बेचने का कार्य करता था। आरोपी को मौके पर से काबू कर लिया। पकडे गये आरोपी की पहचान सत्यनारायण पुत्र कृष्ण लाल वासी रिडमलसर जिला गंगानगर राजस्थान को काबू किया। आरोपी के खिलाफ थाना खुइयां सरवर पुलिस ने मुकदमा नं 157, 2-11-21 भादस की धारा 402-7 -ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन ङ्क्षसह की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो नं 1

Taza Khabar