July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब03जुलाई23*14,600 नशीली गोलियों के आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब03जुलाई23*14,600 नशीली गोलियों के आरोपियों को जेल भेजा

पंजाब03जुलाई23*14,600 नशीली गोलियों के आरोपियों को जेल भेजा

अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर पुलिस 14600 नशीली गोली आरोपी दोनों युवक सुनील कुमार पुत्र बलवंत सिंह, दलीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र बलवीर सिंह वासी मौजम तहसील थाना फाजिल्का को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा इनकी निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी नरपत सिंह पुत्र संगत सिंह वासी मालियो का बास को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुनील कुमार व दलीप सिंह को 14600 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।
फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.