पंजाब03अक्टूबर*दलमीर खेड़ा में सडक़ का बुरा हाल,
बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही से लोगों ने गंदगी डालकर सडक़ दबाई, पानी भरा होने से गुजरना हुआ मुश्किल
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): गांव दलमीर खेड़ा में बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव से गुजरने वाली सडक़ को ग्रामीणों ने गंदगी डालकर दबा दिया है और अब इस सडक़ पर पानी भी भर जाता है जिससे सडक़ टूटने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पानी भरा होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने माग की है कि सडक़ पर से जल्द से जल्द गंदगी को हटवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:6, सडक़ पर पड़ी गंदगी व भरा पानी।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*