पंजाब03अक्टूबर*दलमीर खेड़ा में सडक़ का बुरा हाल,
बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही से लोगों ने गंदगी डालकर सडक़ दबाई, पानी भरा होने से गुजरना हुआ मुश्किल
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): गांव दलमीर खेड़ा में बीडीपीओ व सरपंच की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव से गुजरने वाली सडक़ को ग्रामीणों ने गंदगी डालकर दबा दिया है और अब इस सडक़ पर पानी भी भर जाता है जिससे सडक़ टूटने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पानी भरा होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने माग की है कि सडक़ पर से जल्द से जल्द गंदगी को हटवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:6, सडक़ पर पड़ी गंदगी व भरा पानी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*