पंजाब02मई23*क्रॉस मामला दर्ज करने की मांग
नगर थाना प्रभारी ने मामले की जांच दूसरे तफ्तीशी को सौंपी
अबोहर, 02 मई (शर्मा/सोनू): नगर थाना अबोहर जम्मू बस्ती मामले को लेकर बाबा मेजर सिंह जी सोढ़ी, मौजूदा मुखी दशमेश तरना दल पंजवा मिसल की अगुवाई जत्थेदार श्री मुक्तसर साहिब, जत्थेदार जसवंत सिंह, जत्थेदार बलकार सिंह, जत्थेदार मक्खन सिंह, जत्थेदार मनमोहन सिंह, जत्थेदार ओंकार सिंह, हरप्रीत सिंह नगर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह मिले और इस मामले में क्रास पर्चा दर्ज करने की मांग की है। बंटी पुत्र बलवीर सिंह गली नं. 3-4 अबोहर ने बताया कि उसके भाई की पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों बंटी बिजली वाला, हैप्प पुत्र जरनैल सिंह, हैरी पुत्र जरनैल सिंह, टहल सिंह उर्फ पप्पी डॉक्टर, इकबाल सिंह, इंद्र पुत्र इकबाल सिंह, व 5-6 अज्ञात वासी गली नं.4 के खिलाफ कार्यवाई की जाये। उक्त आरोपियों ने जाति सूचक गालियां भी निकाली है। जत्थेदारों ने थाना प्रभारी से मांग की कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जाये। बंटी ने बताया कि 25.04.23 को मंजू रानी पत्नी काका घर में मौजूद थी। उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। दोनों पार्टियां अस्पताल में दाखिल थी। एएसआई लालचंद ने दूसरी पार्टी के साथ साजबाज होकर मुकदमा नं. 70, 26.04.23 भांदस की धारा 324, 458 आईपीसी के तहत काका सिंह पुत्र बलवीर सिंह व 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एएसआई लालचंद ने उसकी भाभी के भी बयान दर्ज किये थे लेकिन एकतरफा कार्यवाई की। बाबा मेजर सिंह जी सोढ़ी, मौजूदा मुखी दशमेश तरना दल पंजवा मिसल की अगुवाई जत्थेदार श्री मुक्तसर साहिब, जत्थेदार जसवंत सिंह, जत्थेदार बलकार सिंह, जत्थेदार मक्खन सिंह, जत्थेदार मनमोहन सिंह, जत्थेदार ओंकार सिंह, हरप्रीत सिंह ने कहा कि यदि पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाई न की तो प्रदर्शन करेंगे। दूसरी ओर थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच दूसरे तफतीशी को सौंप दी गई। जांच के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, जत्थेदार थाना प्रभारी से मुलाकात करते।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।