July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01फरवरी22*अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवारौं ने कराया नामांकन

पंजाब01फरवरी22*अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवारौं ने कराया नामांकन

पंजाब01फरवरी22*अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवारौं ने कराया नामांकन

अबोहर विधानसभा से अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार बलजिंद्र सिंह खालसा, आजाद उम्मीदवार हंसराज व आजाद उम्मीदवार बलवीर राम ने नामांकन पत्र भरे
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तारीख थी। उपमंडल अधिकार अमित गुप्ता व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने बताया कि आज अबोहर विधानसभा से चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें अकाली दल अमृतसर (सिमरनजीत सिंह मान ग्रुप)के उम्मीदवार बलजिंद्र सिंह खालसा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी ओर भीमराव अम्बेडकर पार्टी के उम्मीदवार बलवीर राम वासी कंधवाला हाजरखां ने अपना नामांकन पत्र भरा। कवरिंग कैंडिटेड जागीरचंद ने नामांकन दाखिल किये। इसके अलावा अबोहर से दादा निराणियां की ढाणी से हंसराज पुत्र लालचंद ने आजाद उम्मीदवार के तोर पर अपना नामांकन दाखिल किये। आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय रखा गया था।
फोटो:3, नामांकन पत्र दाखिल करते उम्मीदवार।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.