January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01अप्रैल*विधायक नहीं आपका वही पुराना संदीप

पंजाब01अप्रैल*विधायक नहीं आपका वही पुराना संदीप

पंजाब01अप्रैल*विधायक नहीं आपका वही पुराना संदीप
अबोहर, 1 अप्रैल (शर्मा): विधायक संदीप जाखड़ ने गांव उस्मानखेड़ा में दादा गुरदीप सिंह व दादी सुखदेव कौर से आशीर्वाद लेने पहुंचे और उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह आपके लिए विधायक नहीं बल्कि वह पुराना संदीप है। संदीप जाखड़ कहा कि मैं तह दिल से आभारी हंू मेरे बुजुर्गों ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे मेरे पहले चुनाव में कामयाब बनाया।
फोटो:7, संदीप जाखड़ बुजुग सुखदेव कौर व गुरदीप सिंह से आशीर्वाद लेते हुए।