November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01अप्रैल*चोरी के सामान सहित चोर काबू, आरजी जेल भेजा

पंजाब01अप्रैल*चोरी के सामान सहित चोर काबू, आरजी जेल भेजा

पंजाब01अप्रैल*चोरी के सामान सहित चोर काबू, आरजी जेल भेजा
अबोहर, 1 अप्रैल (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी रमेश कुमार व एएसआई सतपाल ने जैन नगरी में हुई चोरी के मामले में गगन पुत्र गिंदर सिंह वासी फाजिल्का को काबू करने में सफलता हासिल की थी। रिमांड के बाद उसे न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे आरजी जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने सुरिंद्र कुमार पुत्र बलवंत वासी जैन नगरी के बयानों के आधार पर मुकदम नं. 276, 10.12.21 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने अब गगन पुत्र गिंदर सिंह को काबू किया है।
फोटो:4, आरोपी व पुलिस पार्टी