पंजाब01अगस्त*नेहरू पार्क में धूमधाम से मनाया गया तीज का मेला
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से सुरेंद्र जाखड़ ट्रक की ओर से नेहरू पार्क में तीज का मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वार्ड नं. 35 की पार्षद रिकुल शर्मा, रीता गुप्ता, पार्षद रेणू बेदी वार्ड नं. 23, रेणू चौधी, दया धमीजा, विनती झांब, रीमा वाट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने विभिन्न सभ्याचारक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में दूसरी बार तीज का मेला लागाया है। मेले के दौरान कई स्टालें व झूले भी लगाए गए थे। पार्षद रिकुल शर्मा व रेणू बेदी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर हर त्यौहार को सैलीब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह अपने पेरों पर खड़ी होकर अपने माता पिता का नाम रोशन करें। मेले के दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए।
फोटो: 6 तीजोत्सव में हिस्सा लेती पार्षदा व अन्य महिलाएं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं