November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 31 अक्टूबर 2023*एसडीएम को पत्र लिखकर गांव में बनने वाली सड़क मोड़ न डालने की मांग

पंजाब 31 अक्टूबर 2023*एसडीएम को पत्र लिखकर गांव में बनने वाली सड़क मोड़ न डालने की मांग

पंजाब 31 अक्टूबर 2023*एसडीएम को पत्र लिखकर गांव में बनने वाली सड़क मोड़ न डालने की मांग

 

केरा खेड़ा की पंचायत ने एसडीएम को पत्र लिखकर गांव में बनने वाली सड़क मोड़ न डालने की मांग
सड़क की पुलियां आरसीसी स्लैब वाली बनाई जायें : सरपंच राम कुमार

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 31 अक्टूबर 2023* केरा खेड़ा की पंचायत ने एसडीएम को पत्र लिखकर गांव में बनने वाली सड़क मोड़ न डालने की मांग
सड़क की पुलियां आरसीसी स्लैब वाली बनाई जायें : सरपंच राम कुमार
अबोहर, 31 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): विधानसभा बल्लुआना के अंतर्गत आते गांव केरा के सरपंच राम कुमार व पंचायत मंैबरों ने एसडीएम को मांगपत्र देकर मांग की है कि गांव केराखेड़ा में नई बनाई जा रही सड़क पर मोड़ डाला जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जायेगी। इसलिए सड़क को बिना मोड़ के ही बनाया जाये। इसके अलावा सड़क के बीच में तीन पुलियां आती हैं जिन्हें आरसीसी पाईप के माध्यम से बनाया जा रहा है। आरसीसी पाईप कमजोर होने के कारण कोई भी हादसा हो सकता है। इसलिए इन पुलियों का निर्माण आर.सी.सी. स्लैब से किया जाये। उन्होंने एसडीएम को बताया कि 70 साल पहले बनी सड़क बिल्कुल ठीक है। इस सड़क के आस-पास 4-4 फुट सड़क को बढ़ा कर बनाया जाये या फिर 8 फुट पहले वाली सड़क के साथ जोड़कर बनाया जाये कि ताकि सड़क में कोई मोड़ न पड़े। उन्होंने बताया कि सरकार के पत्र के मुताबिक मंडल बोर्ड गलत तरीके से सड़क बनाकर 2500000 रूपये का नुक्सान सरकार को कर रहा है। उन्होंने एसडीएम को इस ओर ध्यान देने की अपील की है।
फोटो :  जानकारी देते सरपंच राम कुमार।

Taza Khabar