पंजाब 31 अक्टूबर *विधायक संदीप जाखड़ ने समाजसेवी विपन शर्मा के सहयोग से 12 दिव्यांगों को बांटे रेलवे पास
– विपन शर्मा द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा सराहनीय – जाखड़
अबोहर। पिछले करीब 6 वर्षों से हजारों दिव्यागों का सर्टिफिकेट बनवाकर उन्हें लाभान्वित कर चुके समाज सेवी विपन शर्मा द्वारा दी जाने वाली सेवाएं लगातार जारी है जिसके तहत कल विधायक संदीप जाखड़ ने विपन शर्मा के सहयोग से बनवाए गए 12 दिव्यांगों को रेल पास वितरण किए। इस दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने समाजसेवी विपन शर्मा और रेलवे स्टेशन मास्टर डीएन गोयल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा सराहनीय है। जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करना चाहते हैं। विपन शर्मा समाजसेवी हैं और हमेशा से दिव्यांगों के संघर्ष करते आए हैं। फिर चाहे दिव्यांगों के इलाज की बात हो या दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने में शर्मा हमेशा दिव्यांगों के लिए प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जो रेलवे स्टेशन पर पास वितरण किए गए हैं, उससे दिव्यांग व्यक्ति व उनके साथ एक सदस्य को रेलवे टिकट पर 75 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जिससे दिव्यांगों को बड़ी राहत मिलेगी। ये रेलवे का एक बहुत बड़ा उपराला भी है। जाखड़ ने कहा कि पहले रेलवे पास लेने के लिए दिव्यांगों को अंबाला जाना पड़ता था, लेकिन अब दिव्यांग जनों को अबोहर में ही रेलवे पास वितरण किए जाते हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस मौके पर पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, भारत भूषण, राघव नागपाल व अन्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*