October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 31 अक्टूबर *गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की तस्वीर हर दफ्तर व घर में लगनी चाहिए :

पंजाब 31 अक्टूबर *गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की तस्वीर हर दफ्तर व घर में लगनी चाहिए :

पंजाब 31 अक्टूबर *गुरू गोबिंद सिंह व साहिबजादों की तस्वीर हर दफ्तर व घर में लगनी चाहिए : मास्टर मदन लाल इंदौरा
अबोहर, 31 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर आर्य नगरी निवासी मास्टर मदन लाल इंदौरा ने सभी पंजाबवासियों से अपील की है कि दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह व उनके साहिबजादों की तस्वीर हर घर में होनी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि उनकी फोटो हर स्कूल, कॉलेज व कार्यालय में लगानी चाहिए। इंदौरा ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था।
फोटो:2, मांग करते मदन लाल इंदौरा।

Taza Khabar