पंजाब 31 अक्टूबर *गंगानगर रोड पर फाटक बंद होने से लोग होते हैं परेशान
एमपी सुखबीर बादल इस मुद्ेद को लोकसभा में उठायें : मेयर विमल ठठई
अबोहर, 31 अक्तूबर (शर्मा): श्रीगंगानगर रोड पर अक्सर फाटक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अबोहर के मेयर विमल ठठई जब अपनी साईकिल पर शहर का राऊंड लगा रहे थे तो फाटक बंद होने के कारण उन्हें काफी देर तक यहां खड़े रहना पड़ा। मेयर विमल ठठई ने इस दौरान कहा कि फाटक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए फिरोजपुर के एमपी सुखबीर सिंह बादल को यह मुद्दा लोकसभा में उठाना चाहिए व रेलमंत्री से बात कर इस समस्या का हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाटक बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानी होती है और कई बार वह स्कूल टाईम पर भी नहीं पहुंच पाती।
फोटो:3, फाटक बंद होने पर खड़े लोग व मेयर विमल ठठई।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा9मई25*85 वर्षीय सुभान खान की बचाई जान डॉक्टर अभिषेक वर्मा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट बिना ऑपरेशन के किया ठीक