पंजाब 30 मई 2024* अरूट जी महाराज की शुभ जयंती पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किए
अबोहर, 30 मई (शर्मा/सोनू): 30 मई को पूरे संसार में अरोड़वंश समाज के स्थापत करने वाले अरूट जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। वहीं अबोहर में अरोड़वंश चौक पर अरोड़वंशयों के द्वारा अरूट जी महाराज की जयंती सुबह 7:30 से धूमधाम से मनाएगी। जहां पर शहर की बहुत सारी बड़ी-बड़ी शक्तियों ने अपने अरूट जी महाराज को फूल अर्पण किया और सभी अरोड़वंश समाज के भाइयों को बधाई दी। इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सफलहरप्रीत सिंह ने भी अरूट जी महाराज को फूल अर्पण किया और सभी अरोड़वंश के साथियों को बधाई दी और कहा, अरोड़वंश समाज जहां बिजनेस में बहुत तरक्की करता है और सामाजिक कार्य में बहुत काम करता है पर वहीं कहीं ना कहीं राजनीतिक दौड़ में समाज की कमी पाई जाती है और उसे पूरी करने के लिए सभी अरोड़वंश समाज के लोगों को एकजुट होकर चलने के लिए कहा। उन्होंने सभी अबोहर वासियों वो और अरोड़वंश समाज को अरूट जी महाराज की जयंती की बधाई दी।
फोटो:1, अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट करते एडवोकेट हरप्रीत सिंह व उनका बेटा सफल हरप्रीत सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*