August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 29 सितम्बर *गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच मक्खन लाल के पोते का नामकरण हुआ

पंजाब 29 सितम्बर *गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच मक्खन लाल के पोते का नामकरण हुआ

पंजाब 29 सितम्बर *गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच मक्खन लाल के पोते का नामकरण हुआ
अबोहर, 29 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल के सुपुत्र नरेश कुमार के बेटे का नामकरण हुआ। इसके बाद लड्डू बांटे गए और चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया। इस अवसर पर कृष्ण लाल, विजय कुमार टंडन, गौतम शर्मा, पूर्व सरपंच रिंपा, सुखदेव सिंह, आलमगढ़ के पूर्व सरपंच मोहन लाल, मौजूदा सरपंच जगदीश कुमार, मैंबर पंचायत जागीर सिंह हांडा, नंबरदार दयाराम, राजिंद्र कुमार, सज्जन कुमार, मदन लाल माल, रामकुमार माल, परविंद्र सिंह राजू आदि ने नवजात बच्चे को आशीर्वाद दिया।
फोटो:5, नामकरण पर मौजूद अतिथि।

Taza Khabar