पंजाब 29 मई 2024* मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन राऊत, राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा आज बार एसोसिएशन अबोहर में पहुंचे।
मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन राऊत व राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया के पक्ष में मांगे वोट
बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़ व कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने गुलदस्ते भेंट कर किया स्वागत
अबोहर, 29 मई (शर्मा/सोनू): मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन राऊत, राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा आज बार एसोसिएशन अबोहर में पहुंचे। यहां पहुंचने पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने उनका गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के पिलीबंगा से विधायक विनोद कुमार, सूरज के विधायक डूंगर राम गेदर, सादुलशहर के पूर्व विधायक ओम बिश्रोई मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रवीण भादू, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री नितिन राऊत व राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने फिरोजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शेर सिंह घुबाया को भारी मतों से जिलाकर लोकसभा में भेजने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। जनता बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। 1 जून को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायें। इस मौके पर ब्लाक खुईयांसरवर के प्रधान सरपंच दौलतपुरा हरप्रीत सिंह, प्रवीण भादू, सुरीन कड़वासरा, आशीष, अश्वनी पूनिया, नवीन पूनिया, कांग्रेसी नेता राजिंद्र कौर बठ्ठल, आनंद गुप्ता, गोकल मिढ़ा, संदीप बजाज, संदीप ठठई, श्रवण कुमार, विनोद मेहता, सिमरन सोढ़ी, अनीता रानी, प्रकाश मक्कड़, मुंशी यूनियन के प्रधान सुभाष चंद्र, गौरव धूडिय़ा, शंकर लाल, देस राज कम्बोज, निधि बेरी, श्रुति भीमवाल, सुखबीर कौर, सुरिंद्र निराणियां, मुकेश कुमार, नरिंद्र गर्ग सहित अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1 व 1बी, पूर्व मंत्रियों का स्वागत करते बार एसो. के सदस्य
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर