पंजाब 29 फरवरी 2024* ————————–
नगर थाना नं 2 की पुलिस ने चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया
अबोहर 28 फरवरी (शर्मा, सोनू): फाजिल्का जिले के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड, एसपी डी प्रदीप सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर , डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन द्वारा लूटपाट व चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना नं 2 के प्रभारी नवीन कुमार , एएसआई वलविन्द्र सिंह, अन्य पुलिस पार्टी ने गोलू पूुत्र बाबू राम वासी कोठी फेज, पतासा पुत्र हीरा लाल वासी महाराणा प्रताप मार्किट अबोहर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश करके रिमांड की मांग की जायेगी। नगर थाना पुलिस को संदीप कुमार पुत्रजिन्द्र कुमार वासी नई आबादी गली नं 9 छोटी पौडी के बयानों के आधार पर जेपी पार्क गली नं 2 से मोटर चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं 14, 27-2-24 , भादस की धारा 379-34 आईपीसी के तहत गोलू व पताला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो नं 3
—————————
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अमृतसर14जुलाई25*गोल्डन टेम्पल को RDX से उड़ाने की धमकी!!
पंजाब14जुलाई25*पंजाब कैबिनेट ने पंजाब पवित्र ग्रंथों के खिलाफ अपराध रोकथाम विधेयक-2025 को मंजूरी दी है..!*
मथुरा14जुलाई25*नागिन का बदला पूरा! एक ही परिवार के तीन लोगों को डसा, पूरे गांव में मची दहशत..!*