September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 28 सितम्बर 2023*  गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध

पंजाब 28 सितम्बर 2023*  गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध

पंजाब 28 सितम्बर 2023*  गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी
गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

 

पंजाब 28 सितम्बर 2023*  गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी
गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, डीएसपी सुबेग सिंह के दिशा निर्देशों पर गंगकैनाल नहर बोदीवाला पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिये हें ताकि गणपति विसर्जन के दौरान कोई अनहोनी न हो जाये। इंस्पैक्टर वरिंद्र सिंह प्रभारी थाना बोदीवाला खुईखेड़ा ने बताया कि नहर में मुर्ति विसर्जन करने वालों के कड़ी सुरक्षा की है। उन्होंने लोगों से जल्दबाजी न करने व शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हुडदंगी को रोकने के लिए यहां पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

फोटो: गंगकैनाल पर तैनात थाना प्रभारी वरिंद्र सिंह व मूर्ति विसर्जित करते लोग।

Taza Khabar