पंजाब 28 फरबरी अरूट जी महाराज चौक के पास खड्डों से लोग परेशान, प्रशासन बेखबर
अबोहर, 28 फरवरी (शर्मा/सोनू): बस स्टैंड को जाने वाली सडक़ पर अरूट जी महाराज चौक के निकट बने खड्डों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। इस चौक से गुजरने वाले वाहनों को काफी नुक्सान उठाना पड़ता है तथा कई बार लोग गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। इसके अलावा लाखों रूपये की लागत से बने अरूट जी महाराज चौक की शोभा को भी यह खड्डे पलीता लगा रहे हैं। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इन खड्डों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:3, अरूट जी महाराज चौक के पास बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*