पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव में सर्च आप्रेशन के दौरान नशीले पदार्थ सहित दो युवक काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन के नेतृत्व में थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव में सर्च अभियान के तहत दो युवकों दविंद्र सिंह पुत्र नानकचंद वासी गिदड़ांवाली, चरणजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह वासी गिदड़ांवाली से 100 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हैरोइन, पन्नी व लेटर आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 141, 26.10.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि दोनों आरोपियों से बारीकी से जांच की जायेगी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*