पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव कुंडल में ड्रग इंस्पैक्टर व थाना प्रभारी ने नशा बेचने वाला मेडीकल को किया सील
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* गांव कुंडल में ड्रग इंस्पैक्टर व थाना प्रभारी ने नशा बेचने वाला मेडीकल को किया सील
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व में सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, ड्रग इंस्पैक्टर शिशिन मित्तल द्वारा गांव कुंडल में छापा मारा तो अंजल मेडीकल के संचालक सुनील कुमार पुत्र ज्ञानचंद वासी धरांगवाला मौके से फरार हो गये। ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस पार्टी ने मेडीकल को सील किया। पुलिस के पास सूचना थी कि मेडीकल संचालक मेडीकल की आड़ में नशे का कारोबार करता था। जिसके चलते ड्रग इंस्पैक्टर ने मेडीकल को सील किया। मामले की जांच जारी है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि अक्सर लोग बाहर से नशा लाकर गांव मोहल्लों में बेचने का काम करते हैं। डीएसपी बल्लुआना देहाती व डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि ऐसे लोगों को जल्द काबू किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जिले को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने सरपंचों पंचों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो: 2, मेडीकल सील करते ड्रग इंस्पैक्टर व इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?