पंजाब 26/11/25*श्री गुरु तेग बहादुर सेवा सोसाइटी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
अबोहर, 26 नवंबर (शर्मा/सोनू): इलाके की धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री गुरु तेग बहादुर सेवा सोसाइटी की ओर से 350 सालों की शहीदी शताब्दी को समर्पित वार्षिक कंबल वितरण मुहिम की शुरुआत अबोहर रेलवे स्टेशन से की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान एडवोकेट तेजिंदर सिंह खालसा और जनरल सचिव सुखजिंदर सिंह राजन ने बताया कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटने की मुहिम शुरू की गई है।इस दौरान इलाके के समाजसेवी कर्नल एस.पी.आर. गाबा रेलवे स्टेशन पहुंचकर कंबल वितरण मुहिम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से शहीदी पर्व को समर्पित करते हुए सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज अबोहर रेलवे स्टेशन और अबोहर के सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। यह मुहिम साहिबज़ादों की शहादत के दिनों तक जारी रहेगी और समय-समय पर अबोहर इलाके के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे।इस मौके पर एडवोकेट तेजिंदर सिंह खालसा, सुखजिंदर सिंह राजन, कर्नल एस.पी.आर. गाबा, परविंदर पाल सिंह राजा, प्रोजेक्ट इंचार्ज मान सिंह परूथी, आदित्य, हरमिंदर सिंह जोनी, सुखदीप सिंह, गोगी, जगजीत सिंह जग्गा, बलविंदर सिंह ऐधन, तरलोक सिंह परूथी सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।
फोटो:2, जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते सोसायटी के सदस्य

More Stories
अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*
सहारनपुर23 जनवरी २६*छत से उतरे चोर, डायमंड शोरूम में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ*