पंजाब 25 मई 2024* बीकानेर से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर 25 मई (शर्मा, सोनू): बीकानरे से लाखों रूपये की लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों बाबू खान पुत्र अक्सरअली वासी पुगल रोड बैक साईड सब्जीमंडी बीकानेर, दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपक पु कालू सिंह वासी मुकता प्रसाद टंकी नं.11 बीकानेर व अरमान खान पुत्र मोहम्म हुसैन वासी पुगल रोड बैक साईड सब्जीमंडी बीकानेर आज पुलिस ने रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़, थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़, एएसआई लालचंद ने अपनी टीम के साथ स्टेट नाका राजपुरा बेरियर पर तैनात थे। इतने में एक कार राजस्थान की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर कार की चैकिंग की तो उसमें से 13 लाख 80 हजार रूपये बरामद हुए थे। तीनों आरोपियों ने चार दिन पहले बीकानेर में 20 हजार रूपये लूट कर फरार हुए थे। राजस्थान घूमने के बाद वह चंडीगढ़ जा रहे थे। हनुमानगढ़ से उन्होंने एक टैक्सी एचआर03ए2705 को हायर किया था जो स्टेट नाका बार्डर राजपुरा पर इन्हें काबू किया गया। बीकानेर पुलिस को सूचना दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 52, 22.05.24 भांदस की धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर काबू किया था।
फोटो : 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*