June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 25 फरवरी *सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर

पंजाब 25 फरवरी *सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर

पंजाब 25 फरवरी *सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर
प्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाई
फाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।
खराब पानी से हो रही बीमारियां
सीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।
1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा
सीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर
प्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाई
फाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।
खराब पानी से हो रही बीमारियां
सीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।
1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा
सीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.