August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 24 जनवरी 2024*दहेज प्रथा के मामले में पति को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 24 जनवरी 2024*दहेज प्रथा के मामले में पति को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 24 जनवरी 2024*दहेज प्रथा के मामले में पति को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 24 जनवरी (शर्मा/सोनू) : थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह, चौकी पटीसदीक प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दहेज प्रथा के मामले में आरोपी पति अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी ढाणी झाबर, गुरसर टिब्बी जिला हनुमानगढ़ को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने सुनीता रानी पत्नी अनिल कुमार वासी सीतोगुन्नो के बयानों पर मुकदमा नं. 99, 9.9.23, भांदस की धारा 406, डोरी एक्ट के तहत पति अनिल कुमार व रामरतन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सुनीता रानी का आरोप था कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है। उसने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की थी।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।