June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23 सितम्बर 2023* आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्परो की नियुक्ति

पंजाब 23 सितम्बर 2023* आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्परो की नियुक्ति

पंजाब 23 सितम्बर 2023* आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्परो की नियुक्ति

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 23 सितम्बर 2023* आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को पंजाब सरकार Department of Social Security and Women and Child Development Government Of Punjab मान्यवर भगवंत मान मुख्य मंत्री पंजाब के दिशा निर्देश पर DAV कालेज अबोहर में नई नौकरियों की लड़ी के तहत आंगनवाड़ी में वर्कर और हेल्परो की नियुक्ति के लिए योग्य मेरिट के आधार पर हुई भर्ती मुताबिक बचिओं को नियुक्ति पत्र बांट समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमनदीप सिंह मुसाफिर गोल्डी MLA बल्लुआना अपनी टीम के साथ शामिल हुए। इन के साथ श्री अरूण नारंग ex MLA अबोहर, श्री धर्मवीर गोदारा, श्री मनोज गोदारा सरपंच सुखचैन, सरपंच राम कुमार केरा खेड़ा, सरपंच सुभाष जी व विभाग के officers, स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। इस समारोह में गांव केरा खेड़ा की दो बच्चियों ललिता रानी व सावित्री देवी को भी MLA साहिब द्वारा हेल्परों की नई नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। इस समारोह में श्री अमनदीप सिंह मुसाफिर गोल्डी MLA बल्लूआना, श्री अरूण नारंग ex MLA, श्री धर्मवीर गोदारा द्वारा सरपंच राम कुमार केरा खेड़ा को उत्कृष्ट कार्य के लिए समृति चिन व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.