October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23जून25*में कार में मिलीं एक परिवार की 3 लाशें पंजाब

पंजाब 23जून25*में कार में मिलीं एक परिवार की 3 लाशें पंजाब

पंजाब 23जून25*में कार में मिलीं एक परिवार की 3 लाशें
पंजाब
पंजाब के राजपुरा के अंतर्गत आते बनूड़-तेपला रोड पर गांव चंगेरा के पास रविवार को खेतों में खड़ी फार्च्युनर गाड़ी में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं। तीनों के गोली लगी थी। यह गाड़ी सड़क से कुछ नीचे खेतों की तरफ खड़ी थी। खेत में ट्यूबवेल लगाने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जब गाड़ी की देखी तो उसमें तीनों शव नजर आए।
इसके बाद तुरंत बनूड़ पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया गया। जांच के दौरान गाड़ी के अंदर एक पुरुष, एक महिला और एक किशोर का शव मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
मृतकों की पहचान संदीप सिंह (45), उनकी पत्नी मनदीप कौर (42) और बेटा अभय (15) के रूप में हुई है। ये मोहाली के रहने वाले थे।

Taza Khabar