पंजाब 21 सितम्बर 2023* 2 चोरों से पुलिस रिमांड के दौरान 11 मोटरसाईकिल नगर थाना 1 ने किए बरामद
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 सितम्बर 2023* 2 चोरों से पुलिस रिमांड के दौरान 11 मोटरसाईकिल नगर थाना 1 ने किए बरामद
अबोहर, 21 सितम्बर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन व नगर थाना 1 के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई रणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों अशोक कुमार उर्फ सोकी पुत्र गुरचरण सिंह वासी कबूलशाह खुब्बन व दलजीत सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह वासी चक्क मोजदीन उर्फ सूरघुरी थाना वेरोके से चार चोरी के मोटरसाईकिल बरामद किये थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं.186, 18.9.23 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था रिमांड के दौरान डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन ने बताया कि पकड़े गए दो चोरों से 7 मोटरसाईकिल चोरी के और बरामद किये गये हैं। आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश कर रिमांड पर लिये जाने की संभावना है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट