पंजाब 21 सितम्बर 2023* राजन सेतिया व अमर कुमार सबूतों के अभाव में बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 21 सितम्बर 2023* राजन सेतिया व अमर कुमार सबूतों के अभाव में बरी
अदालत ने एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल उर्फ एसपी की दलीलेंं सुनने के बाद बरी किया
अबोहर, 21 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पराली को आग लगाने के आरोप में राजन सेतिया पुत्र हरबंस लाल सेतिया वासी बिलापटी अबोहर व अमरकुमार उर्फ अमरू पुत्र हंसराज वासी बिल्लापटी अबोहर के वकील विवेक गुलबद्धर उर्फ विक्की तथा राजिंद्रपाल उर्फ एसपी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्रकृष्ण कुमार सेतिया वासी अबोहर के वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल उर्फ एसपी को मद्देनजर रखते हुए राजन सेतिया व अमर कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुनील कुमार सेतिया के बयानों पर मुकदमा नं. 51, 2.5.21 भांदस की धारा 435, 427, 188आईपीसी के तहत राजन सेतिया व अमर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दोनों ने अपने वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल उर्फ एसपी के माध्यम से अदालतमें पेश होकर अपनी जमानत करवाई और केस में शामिल हुए। आज अदालत ने दोनों को बरी किया।
फोटो : जानकारी देते वकील व बरी हुए व्यक्ति।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट