पंजाब 21 फरवरी *रेलवे फाटक के पास बना खड्डा दे रहा हादसों को न्यौता
अबोहर, 21 फरवरी (शर्मा/सोनू): श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक के पास बना खड्डा हादसों को न्यौता दे रहा है। स्पैशल लगने पर तो और भी बुरा हाल हो जाता है। इस खड्डे के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन रेलवे विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। खड्डे के कारण कई बार ई-रिक्शा पलट जाती है जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोटें भी लग चुकी हैं लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। समाजसेवी राजू चराया, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय कुमार व समाजसेवी रजत लूथरा ने रेलवे विभाग से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। यदि इस खड्डे के कारण कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी रेलवे विभाग व अधिकारियों की होगी।
फोटो:4, फाटक के पास बना खड्डा व समाजसेवी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*