पंजाब 21 अक्टूबर 2024* नई आबादी क्षेत्र में ओमप्रकाश भुकरका द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई
अबोहर 21 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): आरएसएस के सेवादार ओमप्रकाश भुकरका व अशोक गर्ग , समाज सेवक राजेश गुप्ता, समाज सेवक शंकर लाल अग्रवाल व अन्य लोगों के सहयोग से कार्तिक मास के अवसर पर नई आबादी क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। जो गली गली में जाकर भगवान के भजन करते है और मंदिर केसामने पहुंचकर हनुमान चालिसा पढी। इस अवसर पर उन्होने शहर की सुख शांति के लिये अरदास की। उन्होने इस अवसर पर प्रभु का गुणगान किया।
फोटो नं 3, प्रभात फेरी निकालते
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें