पंजाब 21 अक्टूबर *बार एसोसिएशन में न्यायाधीश के पहुंचाने पर किया गया भव्य स्वागत
दीपावली के पावन अवसर के उपलक्ष्य में करवाया गया सेमीनार
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटीवाल द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में सभी वकीलों के लिए एक विशेष कार्यक्रम रखा था। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर महिला कोर्ट न्यायाधीश मैडम अर्चना कम्बोज, सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल, न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश राजन अनेजा पहुंचे थे। उनका यहां पहुंचने बार एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। न्यायाधीशों ने सभी वकीलों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस फोर, पूर्व प्रधान नरेंद्र गर्ग, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान तेजिंद्र सिंह रंधावा, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, कंवरसैन, अनिल कामरा, अरूण मुंजाल, आनंद गुप्ता, प्रभजोत कालड़ा, कुलदीप सिंह राजपुरा वाले, हरिंद्र सिंह उर्फ राणा, एडवोकेट विवेक गुलबद्धर, रवि कड़वासरा, पूर्व सैक्ट्री नवीन पूनिया, देसराज कम्बोज, श्रवण कुमार, विनोद कुमार बेरी, विनोद कुमार मेहता, जयदयाल कांटीवाल, प्रवीण धंजू, एडवोकेट तेजिंद्र सिंह खालसा, हंसराज बिश्रोई, राज कुमार कुंडल, सुरिंद्र जम्मू, जसबीर सिंह जम्मू, मैडम अमनदीप भोम्बला, अमनदीप कौर, श्रुति भीमवाल, मैडम सिमरन सोढ़ी, रमनदीप, मुकेश कुमार लक्की व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:3 ए व 3बी, बार रूम में न्यायाधीशों का स्वागत करते बार एसो. के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को रिजेक्ट करें, फिर से कमल खिलाएं: अमित शाह*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई