पंजाब 21 अक्टूबर *खुईयांसरवर पुलिस ने अढ़ाई किलो गांजे सहित युवक को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, कल्लरखेड़ा चौकी प्रभारी इंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ बलजीत सिंह द्वारा नाकाबंदी के कल्लरखेड़ा के निकट कर रखी थी कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। बैग की तलाशी लेने पर बैग में से अढ़ाई किलो गांजा मिला। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश कुमार पुत्र सत्यनारायण माधव वासी मठेड़ा हॉल वार्ड नं. 1, पोस्ट जिला पूनिया बिहार हालाबाद गंगानगर के रूप मे हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 123, 21.10.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है