पंजाब 20 सितम्बर 2024* ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले स्कूल वैन संचालकों के काटे चालान
अबोहर, 20 सितम्बर (शर्मा/सोनू): सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए हैं। उनके दिशा निर्देशों पर आज बाल सुरक्षा अधिकारी फाजिल्का रणवीर कौर, ट्रैफिक इंचार्ज सुरिंद्र सिंह वाहनों की चैकिंग की व नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे। इस मौके पर उनके साथ फाजिल्का कौंसलर भूपिंद्र दीप सिंह भी मौजूद थे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल वैन का रंग पीला होना चाहिए और उसपर कैमरा, फस्र्ट एड किड, हैल्पर होना जरूरी है। वैन के ऊपर स्कूल का नंबर लिखा होना भी जरूरी है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने स्कूल संचालकों से भी वैन संचालकों से नियमों का पालन करवाने की अपील की।
फोटो:1, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,