October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 फरवरी *सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में 2 दिन के लिए स्पैशल ट्रेन अबोहर से हरिद्वार के लिए चली

पंजाब 20 फरवरी *सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में 2 दिन के लिए स्पैशल ट्रेन अबोहर से हरिद्वार के लिए चली

पंजाब 20 फरवरी *सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में 2 दिन के लिए स्पैशल ट्रेन अबोहर से हरिद्वार के लिए चली
अबोहर, 20 फरवरी (शर्मा/सोनू): रेल मंत्रालय द्वारा समासेवकों की मांग पर सोमवती अमावस्या के पावन अवसर दो दिनों के लिए श्रीगंगानगर-अबोहर-हरिद्वार के लिए स्पैशल ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन में 6 एसी, चार जरनल डिब्बे लगाए गए हैं। इस ट्रेन को चलाने के लिए नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, अशोक गर्ग, रजत लूथरा, पंडित हरि प्रसाद, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीरचंद गोयल ने रेल मंत्रालय से मांग की थी कि जब भी सोमवती अमावस्या आती है उसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाये ताकि अबोहर गंगानगर के लोग हरिद्वार बिना किसी परेशान के पहुंच सके। यह ट्रेन गंगानगर से 5.20 सांय चलती है व अबोहर 6 बजे पहुंचती है। तथा सुबह 4 बजे हरिद्वार पहुंचाती। वहां से 2.30 बजे अबोहर पहुंचती है।
फोटो:8, हरिद्वार जाती टे्रन व स्टेशन पर खड़े यात्री।

Taza Khabar