पंजाब 19 जून 2024* – नगर थाना 2 पुलिस ने दो चोरों से रिमांड के दौरान नगदी व सोना किया बरामद।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 19 जून 2024* – अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू) : नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप व अन्य पुलिस पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में मोस्ट वांटेड चोर सूरज कुमार पुत्र हंसराज वासी उत्तम विहार कालोनी अबोहर व मिठन पुत्र बलदेव वासी चंडीगढ़ मोहल्ला अबोहर से रिमांड के दौरान नगदी व सोना बरामद किया है। दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप व अन्य पुलिस पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में मोस्ट वांटेड चोर सूरज कुमार पुत्र हंसराज वासी उत्तम विहार कालोनी अबोहर व मिठन पुत्र बलदेव वासी चंडीगढ़ मोहल्ला अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 62, 14.6.24 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
बहराइच26अक्टूबर25*छह बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की,
उन्नाव26अक्टूबर25*हर घर स्वदेशी स्टीकर लगाकर और बुकलेट देकर स्वदेशी अभियान की शुरवात की गई।
देवास26अक्टूबर25*देश की शान रोहिणी ने की खुदकुशी!