पंजाब 19 जनवरी *अदालत ने साहिल बठला को शराब मामले में बरी किया
अबोहर, 19 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में शराब मामले के आरोपी साहिल बठला पुत्र सुभाष बठला वासी कम्बोज मोहल्ला के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए शराब मामले में साहिब बठला को सबूतों के अभाव में बरी किया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 की पुलिस ने साहिल बठला शराब का मामला दर्ज किया था। साहिल बठला ने अपने वकील संदीप के माध्यम से अदालत से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने सबूतों के अभाव में उसे बरी किया।
फोटो: 4, जानकारी देते वकील व साहिल बजाज।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें