पंजाब 18 सितम्बर *मां-बेटी सहित तीन महिलाएं 200 नशीली गोलियों सहित काबू
अबोहर, 18 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर बरजिन्द्र सिंह, एएसआई जगराज सिंह, एएसआई जसविन्द्र व अन्य पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि अंजू रानी, प्रियंका रानी व किरणा जो नशे बेचने का काम करती हैं अगर पुलिस छापा मारे तो इनसे भारी मात्रा में नशा बरामद हो सकता है। पुलिस ने प्रे नगरी गली ंनंबर 1 में छापा मारा तो अंजू रानी पत्नी काला सिंह, प्रियंका रानी पुत्री काला सिंह व किरणा पत्नी बब्बी निवासी गली नंबर 1 प्रेम नगरी से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीनों को आज न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किए।
फोटो : 02, पुलिस पार्टी व महिलाएं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-