पंजाब 18 मई 2024* नंबरदार बीरबल राम की चौथी पुण्यतिथि पर परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू): पूर्व सरपंच तथा जिला परिषद् के मैंबर मक्खन लाल के पिता व गांव आलमगढ़ के नंबरदार बीरबल राम की आज चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर हवनयज्ञ करवाया गया व उसके बाद अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर बेटा बिहारी लाल, मक्खन लाल, मनफूल राम, नंबरदार दयाराम, पौता मनोहर लाल, सतपाल, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, रमन, राम गोपाल, अंकित, नितिन, बेटियां शारदा देवी, चंद्रकला, छिंद्रपाल कौर व अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फोटो:3, नंबरदार बीरबल राम को श्रद्धासुमन भेंट करते परिजन।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।