August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 18 मई 2024* ट्रांसफार्म से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 18 मई 2024* ट्रांसफार्म से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 18 मई 2024* ट्रांसफार्म से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
रिमांड के दौरान चोरी का सामान बरामद
अबोहर, 18 मई (शर्मा/सोनू):नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह ने ट्रांसफार्मर से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों रसविंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुच्चा सिंह वासी फाजिल्का, शरणजीत सिंह उर्फ शर्णी पुत्र गुरमीत सिंह वासी घटियांवाली बोदला, सोनू पुत्र कश्मीर सिंह वासी सलेमशाह फाजिल्का को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले में रसविंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुच्चा सिंह वासी फाजिल्का, शरणजीत सिंह उर्फ शर्णी पुत्र गुरमीत सिंह वासी घटियांवाली बोदला, सोनू पुत्र कश्मीर सिंह वासी सलेमशाह फाजिल्का को बिजली ट्रांसफार्मर से तेल व अन्य सामान चोरी करने के मामले में काबू किया और न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से तीनों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। जानकारी अनुसार हरजिंद्र सिंह पुत्र हरदीप सिंह वासी ढाणी कमाईयांवाला के बयानों पर उनके खेत में बिजली के ट्रांसफार्म से तेल व अन्य सामान चोरी करने के मामले में मुकदमा नं. 92, 16.5.24 भांदस क धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर किया था।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।