July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 18 अक्टूबर *गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल ने किया अबोहर-गंगानगर नैशनल हाईवे जाम

पंजाब 18 अक्टूबर *गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल ने किया अबोहर-गंगानगर नैशनल हाईवे जाम

पंजाब 18 अक्टूबर *गौ हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल ने किया अबोहर-गंगानगर नैशनल हाईवे जाम
अबोहर, 18 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): पिछले कुछ समय में बढ रही गो हत्याओं और पुलिस द्वारा दोषियों को काबू न किया जाने के विरोध स्वरूप विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल व समाज के लोगों द्वारा आज गांव दौलतपुरा गौशाला के सामने नहर के पुल पर चक्का जाम किया गया। इस मौके पर धनपत सियाग, रवि सेतिया, अशोक सियाग, जिला महामंत्री ललित सोनी और सुनील वधवा के नेतृत्व में धरना लगाया गया। उन्होंने जानकारी देते बताया कि फाजिल्का में कुछ दिन पहले जहरीली वस्तु देकर गायों को मारने में के मामले में पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। गौमाता का पोस्तमार्टम करवाकर बिसरा दिया था लेकिन पुलिस ने उसे आगे जांच के लिए नहीं भेजा। अबोहर के डीएसपी कैलाश चंद शर्मा, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर मुंशी राम, चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी दविंद्र सिंह, थाना खुइयांसरवर के एडीशनल प्रभारी बलजीत सिंह, पटी सदीक चौकी के प्रभारी सबइंस्पैक्टर जगराज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी मौके पर मौजूद थी। डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। गाय का बिसरा जांच के लिए आगे भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई की जायेगी। रिपोर्ट में जहर आता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।
फोटो: 4, धरने पर बैठे विश्वहिंदू व बजरंग दल के सदस्य।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.