पंजाब 16 मई 2024* सुनैना को अदालत ने अपने पति के साथ भेजा घर
सुनैना ने राजकुमार उर्फ राकेश कुमार के साथ करवाई थी कोर्ट मैरिज
अबोहर, 16 मई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला पुलिस ने लडक़ी के पिता रिछपाल पुत्र मेघा राम वासी भागू के बयानों पर उनकी लडक़ी घर से लापता होने के आरोप में मुकदमा नं. 43, 4.05.2023 भांदस की धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने एक वर्ष के बाद लडक़ी सुनैना पुत्री रिछपाल को बरामद किया और उसे न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। लडक़ी ने अदालत को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से राज कुमार उर्फ राकेश कुमार पुत्र जस्सन राम वासी डंगरखेड़ा के साथ शादी करवाई है। अदालत ने 164 के बयान नहीं लिए और पुलिस को बेरंग भेज दिया। लडक़ी को अपने पति के साथ भेज दिया।
फोटो:2, लडक़ी को ले जाती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*