पंजाब 16 अगस्त 2024* ग्रीन सिटी टीम सेवा परमो धर्म सैक्रेड सोसाइटी अबोहर के संयुक्त प्रयास से 15 ट्री गार्ड मंडी नंबर 1 में लगाएं
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): सेवा परमो धर्म सैक्रेड सोसाइटी अबोहर व ग्रीन सिटी टीम के संयुक्त प्रयास से आज मंडी नं. 1 में ओमप्रकाश भुक्कर ने नेतृत्व में मनोज सोनी बबलू, डॉ. अमन, डॉ. बलदेव गुलबद्धर और प्रवीण जग्गा के सहयोग से मंडी नंबर 1 में 15 ट्री गार्ड लगाए गए। इस मौके पर आरएसएस के पदाधिकारी ओमप्रकाश भुक्करका ने कहा कि पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा करना भी जरूरी है। इसलिए यहां ट्री गार्ड लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पौध्ेा बड़े वृक्ष नहीं बन जाते तब तक हमें उनकी देखभाल करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार कम हो रहे पेड़ पौधों के कारण हमें भीष्ण गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
फोटो:6 ट्री गार्ड लगाते संस्था के सदस्य।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*