पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू)। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर पंजाब डीएसपी की बदलियां की गईं थी जिसमें अबोहर डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को बदल दिया गया था उनके स्थान पर अतुल सोनी को डीएसपी लगाया गया था। अबोहर डीएसपी अरूण मुंडन ने अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को चिट्टमुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
फोटो: डीएसपी अतुल सोनी, डीएसपी अरूण मुंडन।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार