November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला

पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला

पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

 

पंजाब 16 अगस्त 2023* अरूण मुंडन ने अबोहर डीएसपी का पद्भार संभाला
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू)। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर पंजाब डीएसपी की बदलियां की गईं थी जिसमें अबोहर डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को बदल दिया गया था उनके स्थान पर अतुल सोनी को डीएसपी लगाया गया था। अबोहर डीएसपी अरूण मुंडन ने अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को चिट्टमुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

फोटो: डीएसपी अतुल सोनी, डीएसपी अरूण मुंडन।