पंजाब 16 अक्टूबर 2024*त्यौहारी मौसम में शहर में जगह-जगह बने खड्डों से लोगों परेशानी, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान
अबोहर, 16 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर बने खड्डे लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि त्यौहारी मौसम में लोग आम दिनों से ज्यादा संख्या में बाजार में खरीददारी करने आते हैं। लेकिन सड़कों पर जगह जगह बने खड्डों के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पहले नगर निगम ने इन खड्डों को मिट्टी से भर दिया था लेकिन जब बरसात आई तो मिट्टी बह गई और यह खड्डे दोबारा दिखाई देने लगे। इन खडडें के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन नगर निगम को इस बात की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा यह खडड्े सीमेंट व बजरी से भरने चाहिए ताकि दोबारा से खड्डों के कारण लोगों को परेशानी न हो।
फोटो: 1, सड़कों पर बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*