पंजाब 14 अप्रैल 2024* भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने संदीप जाखड़ के साथ किया चाननमल स्वीट्स पर नाश्ता
अबोहर, 14 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने विधायक संदीप जाखड़ के साथ चाननमल स्वीट्स पर नाश्ता किया। इस मौके पर अशोक छाबड़ा, धनपत सियाग, रवि सेतिया, दीपक छापोला, पूर्व एएसआई सज्जन कुमार, नगर निगम के मेयर विमल ठठई, राजू, कृष्ण नागपाल, एडवोकेट अजय गिल्होत्रा, रमेश गांधी, राघव नागपाल, सोनू अरोड़ा, मनु जायसवाल, अतिन्द्रपाल तिन्ना व महिला शक्ति सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो:3, नाश्ता ग्रहण करते विधायक संदीप जाखड़ व अन्य भाजपा नेता।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।