पंजाब 13 सितम्बर 2024* पंजाब ग्रामीण बैंक ने 20वें स्थापना दिवस पर समाजसेवी एडवोकेट हरप्रीत सिंह को सम्मानित किया
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 13 सितम्बर (शर्मा / सोनू): जैन नगर रोड पर स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक अबोहर के 20वें स्थापना दिवस बैंक अधिकारियों इंद्राज गोदारा, संजय छाबड़ा, राजेश बघई द्वारा समाजसेवी, आम आदमी पार्टी नेता व रोटरी क्लब के प्रधान एडवोकेट हरप्रीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एडवोकेट हरप्रीत सिंह इस मौके पर पंजाब ग्रामीण बैंक पिछले 20 वर्षों से इलाके के लोगों को शानदार सेवाएं दे रहा है। इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह के साथ एडवोकेट राघव पाहूजा भी मौजूद थे।
फोटो:1, एडवोकेट हरप्रीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते बैंक अधिकारी।
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*