पंजाब 13 फरवरी 2024* अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग
स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में होती है देरी : समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू
अबोहर, 12 फरवरी (शर्मा/सोनू): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में देरी हो जाती है। कई बार बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर फाटक के नीचे से निकलने केा मजबूर होते हैं। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो : 4, बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग